केंद्रीय विद्यालय में निकली LDC, UDC पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है और इस भर्ती के माध्यम से लॉअर डिविजन क्लर्क, अपर डिविजन क्लर्क, लिब्रेरियन और कई पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है और इस भर्ती के माध्यम से लॉअर डिविजन क्लर्क, अपर डिविजन क्लर्क, लिब्रेरियन और कई पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन पदों पर सभी उम्मीदवारों का चयन सीधी भर्ती के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इस भर्ती के लिए 11 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

Advertisement

पद का विवरण- इस भर्ती में लॉअर डिविजन क्लर्क पद के लिए 561, अपर डिविजन क्लर्क पद के लिए 146 और लाइब्रेरियन पद के लिए 214 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. हर पद के अनुसार ही उम्मीदवारों की पे-स्केल तय की गई है. इसमें एलडीसी पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 19900-63200 रुपये और यूडीसी पद के उम्मीदवारों को 25500-81100 रुपये और लाइब्रेरियन उम्मीदवारों को 44900-142400 रुपये पे-स्केल दी जाएगी.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्ती, ऐसे करना है अप्लाई

योग्यता- एलडीसी के लिए 12वीं पास उम्मीदवार, यूडीसी के लिए ग्रेजुएट, लाइब्रेरियन के लिए लाइब्रेरी साइंस से बैचलर डिग्री होनी आवश्यक है.

आयु सीमा- इसमें एलडीसी पद के लिए 27, यूडीसी के लिए 30 और लाइब्रेरियन के लिए 35 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

बेंगलुरु मेट्रो में आई वैकेंसी, 50 हजार रुपये होगी सैलरी

Advertisement

आवेदन फीस- उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 750 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी.

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर टेस्ट और स्किल्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement