Karnataka 2nd PUC Supplementary: रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Karnataka 2nd PUC Supplementary 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे करें चेक....

Advertisement
Karnataka 2nd PUC Supplementary Results 2018 Karnataka 2nd PUC Supplementary Results 2018

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

डिपार्टमेंट ऑफ यूनिवर्सिटी एजुकेशन कर्नाटक ने 'कर्नाटक पीयूसी सप्लीमेंट्री रिजल्ट' (Karnataka 2nd PUC Supplementary Results 2018) जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट kar.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

इसी के साथ उम्मीदवार karresults.nic.in और pue.kar.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें, Karnataka PUC 2nd year सप्लीमेंट्री परीक्षा 29 जून से 10 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी.

Advertisement

ICSI फाउंडेशन रिजल्ट: महिमा ने किया टॉप, देखें- टॉपर्स लिस्ट

इस साल 2,24,879 छात्रों में से 63,652 छात्र पास हुए हैं. यानी इस साल परीक्षा में 28.3 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. जिसमें 31.2 प्रतिशत लड़कियां और 26.31 लड़के पास हुए हैं.

ऐसे देखें- Karnataka 2nd PUC Supplementary Results 2018

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kar.nic.in पर जाएं.

- 'Result' लिंक पर क्लिक करें.

- मांगी गई जानकारियां भरें.

SBI JA Clerk प्री परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे कर लें चेक

- सबमिट करें.

- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement