कनाडा की यूनिवर्सिटी में बढ़ रही है भारतीय छात्रों की संख्या

कनाडा के शिक्षा संस्थानों में प्रवेश चाहने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में बेहद तेजी से इजाफा हो रहा है. जानिये, क्यों बन रही हैं कनाडा की यूनिवर्सिटीज भारतीय छात्रों की पहली पसंद...

Advertisement
प्रतिकात्मक फोटो प्रतिकात्मक फोटो

वंदना भारती

  • टोरोंटो ,
  • 19 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

कनाडा के शिक्षा संस्थानों में प्रवेश चाहने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में बेहद तेजी से इजाफा हो रहा है.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो में ही प्रवेश के लिए भारतीय छात्रों के आवेदनों में 57 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

ICAI CA Final result: icaiexam.icai.org पर करें चेक

कुल मिलाकर कनाडा की प्रमुख यूनिवर्सिटी में प्रवेश चाहने वाले विदेशी छात्रों की संख्या में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय छात्र कनाडा की उदार और प्रवासियों के लिए अनुकूल छवि को देखते हुए देश की यूनिवर्सिटी में प्रवेश की ओर आकर्षित हुए हैं.

IIT-JEE काउंसलिंग: पांचवें राउंड के बाद भी अब तक 421 सीटें खालीं

 

यूनिवर्सिटी ऑफ टोरोंटो के उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय) टेड सार्जेट ने कहा कि शीर्ष स्तरीय यूनिवर्सिटी उपलब्ध कराने के अलावा अमेरिका और ब्रिटेन के समकालीन राजनीतिक माहौल में कनाडा 'दुनिया के लिए खुले होने का संदेश' दे रहा है.

IIT Kanpur ने 60 छात्रों को निकाला, वजह जानकर होगी हैरानी

उन्होंने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन की घटनाओं की दुनियाभर में गूंज हो रही है.

फिलहाल कनाडा में 3,50,000 अंतरराष्ट्रीय छात्र हैं, जो कि कनाडा की लगभग एक प्रतिशत आबादी के बराबर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement