Indian Railway Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए रेलवे में 1600 से अधिक पदों पर मौका

Indian Railway Recruitment 2021: ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार प्रयागराज डिविजन में कुल रिक्त पदों की संख्या 703, झांसी डिवीजन में 480,  झांसी वर्कशॉप में 185 और आगरा डिवीजन में 296 है.

Advertisement
RRC railway recruitment 2021 RRC railway recruitment 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST
  • अप्रेंटिस के 1664 पद हैं रिक्त
  • 10वीं पास कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई

Railway Recruitment 2021: उत्तर मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 1664 है. इच्छुक उम्मीदवार उत्तर मध्य रेलवे के रेलवे भर्ती सेल (RRC) की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 1 दिसंबर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये भर्ती इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, कारपेंटर, मैकेनिक, मशीनिस्ट, वेल्डर, इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस, स्टेनोग्राफर, क्रेन ऑपरेटर, प्लंबर, ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन सिस्टम, वेब पेज डिजाइनर और वायरमैन आदि ट्रेड पर की जाएंगी.

Advertisement

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार प्रयागराज डिविजन में कुल रिक्त पदों की संख्या 703, झांसी डिवीजन में 480,  झांसी वर्कशॉप में 185 और आगरा डिवीजन में 296 है. अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. 

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास या समकक्ष होना चाहिए। आवेदकों के पास अपने संबंधित ट्रेड के लिए ITI एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. SC/ST/PWD और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है. अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement