India Post Recruitment 2021: 1150 GDS पदों पर होनी है भर्ती, देखें नोटिफिकेशन

India Post 1150 GDS Recruitment 2021: ऑनलाइन आवेदन करने की लास्‍ट डेट 26 फरवरी 2021 है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को पहले अपनी जानकारी के साथ रजिस्‍ट्रेशन करना होगा. इसके बाद जनरेट हुई लॉगिन डीटेल्‍स की मदद से उम्‍मीदवार फॉर्म भर सकेंगे.

Advertisement
India Post 1150 GDS Recruitment 2021 India Post 1150 GDS Recruitment 2021

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • आवेदन करने की लास्‍ट डेट 26 फरवरी 2021 है
  • रिक्त 1150 GDS पदों पर भर्ती की जानी है

India Post 1150 GDS Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट तेलंगाना सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्‍मीदवार 26 फरवरी 2021 तक निर्धारित फॉर्मेट में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के रिक्त 1150 पदों पर भर्ती की जानी है. वे सभी उम्‍मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के पात्र हैं और आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास होना एक अनिवार्य योग्‍यता है. किसी मान्‍यताप्राप्‍त स्‍कूल से गणित, अंग्रेजी और स्‍थानीय भाषा में पासिंग मार्क्‍स के साथ 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित है जिसमें आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को निर्धारित छूट भी मिलेगी. 

ऑनलाइन आवेदन करने की लास्‍ट डेट 26 फरवरी 2021 है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को पहले अपनी जानकारी के साथ रजिस्‍ट्रेशन करना होगा. इसके बाद जनरेट हुई लॉगिन डीटेल्‍स की मदद से उम्‍मीदवार फॉर्म भर सकेंगे. कैंडिडेट अपने भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास जरूरी सेव कर लें. 

डाक विभाग ने दिल्‍ली पोस्‍टल सर्किल के लिए भी ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती निकाली हुई है. इस भर्ती के लिए भी निर्धारित योग्‍यता समान है और एप्लिकेशन का प्रोसेस अभी जारी है. उम्‍मीदवार कोई भी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें. 

Advertisement

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement