AP Post GDS Recruitment 2021: ग्रामीण डाक सेवक के 2296 पदों पर भर्ती, 10वीं पास को मिलेगी नौकरी

AP Post GDS Recruitment 2021: अनारक्षित पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है. ग्रामीण डाक सेवक की सभी भर्तियों के लिए निर्धारित योग्‍यताएं समान हैं.

Advertisement
India Post AP Postal Circle Recruitment 2021 India Post AP Postal Circle Recruitment 2021

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST
  • ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी से शुरू हो चुके हैं
  • 18 से 40 वर्ष के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं

AP Post GDS Recruitment 2021: डाक विभाग ने आंध्र प्रदेश पोस्‍टल सर्कल के लिए 2296 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन की लास्‍ट डेट 26 फरवरी 2021 निर्धारित है. ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी से शुरू हो चुके हैं तथा इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. नोटिफिकेशन indiapost.gov.in पर जारी किया गया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

कुल 2296 पदों में से 947 पद अनारक्षित हैं तथा चयनित उम्‍मीदवारों को 10,000/- रुपये प्रतिमाह के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. ग्रामीण डाक सेवक की सभी भर्तियों के लिए निर्धारित योग्‍यताएं समान हैं. 18 से 40 वर्ष के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का प्रावधान है. 

अनारक्षित पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है. डाक विभाग दिल्‍ली और तेलंगाना के लिए भी ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती निकाल चुका है जिसके लिए एप्लिकेशन की समय सीमा अभी बाकी है. विस्‍तृत जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करें.

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement