ICSIL Delhi Recruitment 2021: दिल्ली में 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का मौका, ये है आवेदन का तरीका

ICSIL Delhi Recruitment 2021: इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन के लिए सिर्फ 24 घंटे की मोहलत मिलेगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होकर 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक खत्म हो जाएगी. यानी इसी समय अंतराल में उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा.

Advertisement
ICSIL Delhi Recruitment 2021 ICSIL Delhi Recruitment 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

ICSIL MTS Recruitment 2021: दिल्ली में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड (ICSIL) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस अधिसूचना के मुताबिक ICSIL कुल 50 पदों पर एमटीएस की भर्ती करेगा. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsil.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की खिड़की 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे खुलेगी.

Advertisement

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन के लिए सिर्फ 24 घंटे की मोहलत मिलेगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होकर 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक खत्म हो जाएगी. यानी इसी समय अंतराल में उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा.

आयु सीमा और आवेदन शुल्क
ICSIL द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा.

योग्यता
ICSIL MTS भर्ती के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही उनके पास आईटीआई या समकक्ष परीक्षा में पास होने का प्रमाणपत्र होना भी जरूरी है.

ICSIL Delhi Recruitment 2021

वेतनमान और चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 19291 रुपये प्रति माह मिलेंगे. इसके लिए उम्मीदवारों का चयन पैनल करेगी. उम्मीदवारों के चयन के दौरान उनकी उम्र, योग्यता, अनुभव आदि को आधार बनाया जाएगा.

Advertisement

दिल्ली एमटीएस भर्ती की आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

23 अगस्त को यहां क्लिक कर आप कर सकेंगे आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement