IBPS Clerk Recruitment 2021: बैंक क्लर्क भर्ती के लिए बढ़ी पदों की संख्या, नौकरी पाने के लिए जल्दी करें आवेदन

IBPS Clerk Recruitment 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने क्लर्क भर्ती के 58 पदों को बढ़ाया है. इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (graduation) होनी जरूरी है. आइए जानते हैं आवेदन की डिटेल्स.

Advertisement
Job Vacancies in Bank Job Vacancies in Bank

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • नई अधिसूचना के अनुसार, क्लर्क की 7858 वैकेंसी
  • 27 अक्टूबर है आवेदन करने की आखिरी तारीख

IBPS Clerk Recruitment 2021: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर संशोधित भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है. नई अधिसूचना के अनुसार, क्लर्क की 7858 वैकेंसी हैं. इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इससे पहले, इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने वाले क्लर्क पदों की संख्या 7800 थी. संशोधित नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए 58 वैकेंसी बढ़ा दी गई हैं. इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (graduation) होनी जरूरी है. 

Advertisement

वहीं, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. जबकि अंतिम तिथि 27 अक्टूबर, 2021 है. इसके लिए प्रीलिम्स एग्जाम दिसंबर में होगा और रिजल्ट दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में घोषित किया जाएगा.

वहीं, मेंस जनवरी या फरवरी 2022 में होगा और प्रोविज़नल अलॉट्मेंट अप्रैल 2022 में किया जाएगा. प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा. 

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2021: ऐसे करें आवेदन

  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट-ibps.in पर लॉग इन करें. 
  • 'आईबीपीएस क्लर्क भर्ती संबंधित ऊपर ही दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉग इन करने के लिए आवश्यक विवरण टाइप करें.
  • आवेदन पत्र भरते समय आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • दस्तावेज़ जमा करें और आवेदन पत्र के लिए राशि का भुगतान करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें. 

इन बैंकों में मिलेगी नौकरी

IBPS की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, 11 बैंक परीक्षा में भाग लेंगे. जिसमें ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement