Facebook, Twitter और Instagram से कैसे करें मोटी कमाई, ये रहे तरीके...

यदि आप फेसबुक और ट्विटर के साथ-साथ इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया माध्यमों से वाकिफ हैं तो आप उससे मोटी कमाई भी कर सकते हैं. जानें कैसे...

Advertisement
Social Media Social Media

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

आज से कोई एक दशक पहले यदि कोई कहता कि वह फेसबुक पर और फेसबुक के लिए काम करता तो लोगों को विश्वास नहीं होता कि इससे कमाई भी की जा सकती है.

लेकिन बदलते दौर के साथ-साथ लोग फेसबुक और ट्विटर जैसे (Virtual) आभासी माध्यमों से भी मोटी कमाई कर रहे हैं. यदि आप भी सोशल मीडिया पर समय बिताने के शौकीन हैं तो आप थोड़ी समझदारी बरतते हुए अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Advertisement

ऐसे में जानें कि सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट या एनालाइजर कैसे बनें...

1. रहना पड़ेगा अप टू डेट...
सोशल मीडिया एक्सपर्ट बनने की पहली शर्त है कि आपको हमेशा अप टू डेट रहना पड़ता है. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और गूगल प्लस के अलावा और भी कई ऐसे माध्यम हैं जो हर रोज नए फीचर्स ला रहे हैं. उन्हें जानने-समझने के लिए उन फीचर्स की समझ रखना और दूसरों को समझाने की क्षमता भी चाहिए होगी.

2. भाषा पर अच्छी पकड़...
सोशल मीडिया एक्सपर्ट होने के लिए आपको अपनी क्षेत्रीय भाषा की समझ के अलावा इंटरनेशनल लैंग्वेज जैसे अंग्रेजी या कोई यूरोपियन लैंग्वेज जैसे फ्रेंच या जर्मन आती हो तो सोने पर सुहागा. ऐसे में आपकी पहुंच दूर तक जाती है.

3. टेक्नोलॉजी फ्रेंडली होना...
सोशल मीडिया का सारा काम कंप्यूटर, मोबाइल फोन्स, टैबलेट और आई-पैड के माध्यमों से ही होता है. ऐसे में आप जितनी जल्दी इन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से दोस्ती गांठ लें, उतना बेहतर होगा. आखिर इनके बगैर तो कुछ होने से रहा.

Advertisement

4. समय और ट्रेंड पर पकड़...
सोशल मीडिया के एक्सपर्ट और एनालिस्ट इस बात की गहरी समझ रखते हैं कि कौन सी चीजों और बातों में वायरल होने की काबिलियत है. कौन सी चीजें या खबरें फिलहाल ट्रेंड में हैं. वे उन्हें समयानुसार पुश करते रहते हैं. मार्केट में Buzz क्रिएट करने के साथ-साथ बज्ज इसे पकड़ने की समझ रखते हैं.

यदि आप इन उपरोक्त बातों के हिसाब से खुद को ढाल सकते हैं तो यह प्रोफेशन आपके लिए एकदम परफेक्ट है...

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement