पंजाब- हरियाणा हाई कोर्ट में निकली नौकरियां, करें आवेदन

हाई कोर्ट ऑफ पंजाब एंड हरियाणा ग्रेजुएट कर चुके उम्मीदवारों को दे रहा है नौकरी का मौका. यहां करें आवेदन

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

  • हाई कोर्ट ऑफ पंजाब एंड हरियाण में नौकरी
  • स्टेनो टाइपिस्ट के पदों पर करें आवेदन

हाई कोर्ट ऑफ पंजाब एंड हरियाण में स्टेनो टाइपिस्ट के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं. जिन उम्मीदवार को लंबे समय से नौकरी की तलाश है वह जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं. जानिए- कैसे मिलेगा मौका.

पदों का विवरण

स्टेनो टाइपिस्ट के 20 पदों पर नौकरी निकाली गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2020 है.

Advertisement

योग्यता

इस पद आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो, साथ ही कंप्यूटर के संचालन में प्रवीणता (वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रेड शीट) का कोर्स किया हो.

आवेदन करने के लिए फीस

जनरल , UR, OBC और EWS कैटेगरी के उम्मीदवार 500 रुपये और SC/ST/ को 250 रुपये फीस देनी होगी. फीस का भुगतान नेट बैकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.

क्या है जरूरी तारीख

आवेदन करने का तारीख- 14 दिसंबर 2019

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 15 जनवरी 2020

कैसे होगा चयन

इस पद आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का चयन वर्ड प्रोसेसिंग / ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट पर आधार पर किया जाएगा.

कितनी होगी सैलरी

चुने गए उम्मदीवारों को 10300 से 34800 रुपये तक का पे- स्केल और ग्रेड पे 3200 दिया जाएगा.

Advertisement

कैसे करना है आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन कर सकते हैं और रजिस्टर पोस्ट द्वारा पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ 160001 पर 15 जनवरी 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं. चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति हरियाणा में होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement