यहां हाईकोर्ट में 8वीं पास के लिए भर्ती, 50, 000 होगा पे-स्केल

यहां कोर्ट में 8वीं पास अभ्यर्थ‍ियों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. इच्छुक अभ्यर्थी कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट hcmadras.tn.nic.in पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in / प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

High Court Madras Recruitment 2019: मद्रास हाई कोर्ट में 8वीं पास अभ्यर्थ‍ियों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. कोर्ट ने माली (गार्डनर), ड्राइवर और रेसिडेंशियल असिस्टेंट के कुल 234 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक अभ्यर्थी कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट hcmadras.tn.nic.in पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर है वैकेंसी

- माली - 24

- ड्राइवर - 30

Advertisement

- रेसिडेंशियल असिस्टेंट - 180

पदों से जुड़ी जानकारी

1. माली- इस पद के लिए कुल 24 वैकेंसी है. माली के पद पर काम करने वाले अभ्यर्थ‍ियों को 15,700 से लेकर 50,000 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का आठवीं पास होना जरूरी है. अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए. BS/BCM  और अन्य वर्ग के अभ्यर्थ‍ियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है. SC/ST वर्ग के अभ्यर्थ‍ियों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करें.  

अंतिम तिथि - आवेदन करने के लिए अंति‍म तिथि 23 जून 2019 है. जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून है.

2. ड्राइवर -  इस पद के लिए कुल 30 पद खाली हैं. ड्राइवर के पद पर काम करने वाले अभ्यर्थ‍ियों को 19,500 से लेकर 62,000 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का दसवीं पास होना जरूरी है. अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए. BS/BCM  और अन्य वर्ग के अभ्यर्थ‍ियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है. SC/ST वर्ग के अभ्यर्थ‍ियों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करें.  

Advertisement

अंतिम तिथि- आवेदन करने के लिए अंति‍म तिथि 23 जून 2019 है. जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून है.

3. रेसिडेंशियल असिस्टेंट - इस पद के लिए कुल 180 पद खाली हैं. रेसिडेंशियल असि‍स्टेंट के पद पर काम करने वाले अभ्यर्थ‍ियों को 15,700 से लेकर 50,000 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का आठवीं पास होना जरूरी है. अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए. BS/BCM  और अन्य वर्ग के अभ्यर्थ‍ियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है. SC/ST वर्ग के अभ्यर्थ‍ियों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करें.  

अंतिम तिथि-  आवेदन करने के लिए अंति‍म तिथि 12 जून 2019 है. जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 जून है.

कैसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी hcmadras.tn.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि तीनों पदों के लिए अभ्यर्थ‍ियों का चयन लिखित, प्रैक्ट‍िकल और मौखिक टेस्ट के जरिए होगा.

भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए देखें पूरा नोटिफिकेशन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement