RBI JE Recruitment 2021: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) और जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के कुल 48 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. RBI में जूनियर इंजीनियर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू हो गई है. आरबीआई में इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
RBI Junior Engineer Notification 2021: पदों की जानकारी
RBI JE Notification 2021: शैक्षणिक योग्यता
RBI Junior Engineer Recruitment 2021 के मुताबिक आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 65% अंकों के साथ सिविल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ सिविल या इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग डिग्री होना चाहिए. इसके साथ ही साथ कम से कम 2 साल का अनुभव होना भी जरूरी है.
RBI Recruitment 2021: आयु सीमा
आरबीआई जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. जबकि SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
RBI Junior Engineer Application Fee: आवेदन शुल्क
आरबीआई जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि SC/ST/PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है.
RBI Junior Engineer Recruitment: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 02 फरवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 15 फरवरी, 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 15 फरवरी, 2021
लिखित परीक्षा के लिए प्रस्तावित तिथि- 08 मार्च, 2021
How to Apply RBI Junior Engineer Vacancy: कैसे करें आवेदन?
आरबीआई जूनियर इंजीनियर भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in के माध्यम से 15 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें.
aajtak.in