जानें- कितना सही है ऑफिस को एक्सट्रा टाइम देना?

जानिए ऑफिस में जरूरत से ज्यादा काम करने से क्या होता है...

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

अगर आप ऑफिस के कार्यों को जरूरत से ज्यादा समय दे रहे हैं तो ये मत सोचिए कि आपके लिए ये प्लस पॉइंट है या ऐसा करने से आप खुद को काबिल साबित कर पाएंगे. दरअसल जरूरत से ज्यादा काम करना आपके लिए नेगेटिव पॉइट भी साबित हो सकता है.

जानिए आखिर क्यों ऑफिस में जरूरत से ज्यादा काम नहीं करना चाहिए.

Advertisement

- एक अच्छा कर्मचारी वही होता है जो ऑफिस समय पर आए आए और ऑफिस सहीं समय पर खत्म कर घर जाए.  

-  कंपनी ऐसे लोगों को स्मार्ट वर्कर नहीं मानती, जो तय समय सीमा के भीतर अपना काम नहीं कर पाते. इसलिए आपका ऑफिस को ज्यादा समय देना आपको मेहनती के रूप में परिभाष‍ति नहीं करता.   

-  आप चाहे अपनी मर्जी से ऑफिस के काम को एक्सट्रा समय दें पर इस लालच में ना रहें कि ऑफिस आपको उसके एक्सट्रा पैसे देगा. वहीं यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी बिगड़ी हुई सेहत के जिम्मेदार आप खुद होंगे.

- अगर आप ऑफिस का काम घर ले जाकर कर रहे हैं तो ये समझा जाता है कि आपमें टाइम मैनेजमेंट की कमी है और आप धीमा काम करते हैं.

Advertisement

- रोज-रोज ऑफिस में देर तक बैठना ये साबित भी कर देता है कि आपको काम नहीं आता.  

- जब आप ऑफिस में जरूरत से ज्यादा समय देने लगते हैं तो लोग ये भी मान लेते हैं कि आपकी पर्सनल लाइफ ठीक नहीं चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement