JEE-NEET परीक्षा टालने की मांग तेज, निशंक ने बताया- कैसे रखेंगे छात्रों को सेफ

JEE-NEET को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा है, परीक्षा सितंबर मे ही होगी. वहीं शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा- "हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी छात्रों की सुरक्षा है, इसलिए सावधानी बरतते हुए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा."

Advertisement
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

JEE- NEET 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने साफ कह दिया है कि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NEET) परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया जाएगा. तारीखों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा. JEE की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर और  NEET की परीक्षा 13 सितंबर को होगी. बता दें कि छात्रों के लगातार परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर विरोध करने के बाद कल NTA ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.

Advertisement

जहां एक ओर परीक्षा टालने की मांग तेज हो रही है, वहीं  शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कोरोना संकट में कैसे रखेंगे छात्रों को सुरक्षित. इस विषय पर उन्होंने सरकारी न्यूज चैनल डीडी न्यूज को इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने कहा, 'हमारे लिए छात्रों की सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. छात्रों को ट्रैवल में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए, इसके लिए NTA ने ऑप्शनल परीक्षा केंद्र दिए हैं. हमने ऐसी व्यवस्था की है कि हर केंद्र पर लगभग 100 से 150 छात्र होंगे.'

शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि अभिभावकों और छात्रों की मांग पर ही परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि कोर्ट भी मानता है कि एकेडमिक ईयर को बर्बाद नहीं किया जा सकता है, फिर भी हमारा मानना है कि पहले सुरक्षा फिर परीक्षा. इसलिए हम परीक्षा केंद्रों में कोरोना के खतरें को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी एहतियात बरत रहें हैं. वहीं JEE के लिए आवेदन किए गए 8.58 लाख छात्रों में से लगभग 85% छात्रों ने पहले ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है. NEET का एडमिट कार्ड आज या कल में जारी कर दिया जाएगा. 

Advertisement

आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने JEE और NEET की परीक्षा के लिए हरी झंडी दे दी है. SC के फैसले से छात्र खुश नहीं हैं. वे लगातार परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), जो इन परीक्षाओं का आयोजन करता है. उन्होंने अब परीक्षा स्थगित करने से साफ मना कर दिया है.  

वहीं अब विपक्षी पार्टी के नेता भी केंद्रीय सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि वह छात्रों की बात पर ध्यान दें, उनकी बात को नजरअंदाज न करें, क्योंकि ये सभी छात्र देश का भविष्य हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement