DSSSB Recruitment 2021: विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाएं स्थगित, यहां देखे अपडेट

DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए 12 से 27 मई तक होने वाली लगभग छह परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है.

Advertisement
DSSSB recruitment 2021: स्थगित हुई परीक्षा DSSSB recruitment 2021: स्थगित हुई परीक्षा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST
  • 12 से 27 मई आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित
  • परीक्षाओं के लिए जारी होंगी नई तारीखें

DSSSB Recruitment Exam Postponed: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 12 मई से 27 मई 2021 तक आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. आधिकारिक अधिसूचना DSSSB की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर उपलब्ध है. ये परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी. 

डीएसएसएसबी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 12 मई से 27 मई, 2021 तक आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.

Advertisement

आधिकारिक अधिसूचना में लिखा है कि 12 मई से 27 मई के बीच होने वाली ऑनलाइन परीक्षाएं जो 37/20, 06/20, 03/20, 07/20 को निर्धारित थी, उन्हें अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. 

बता दें कि इन तारीखों पर दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम में सहायक ग्रेड पद के लिए टीयर I परीक्षा, दिल्ली परिवहन निगम में स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), दिल्ली जल निगम में सहायक अभियंता (सिविल), और दिल्ली परिवहन निगम में आशुलिपिक (हिंदी) परीक्षाएं आयोजित की जानी थीं. 

परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का ऐलान जल्द ही बोर्ड की तरफ से किया जाएगा. बता दें कि DSSB शिक्षा निदेशालय के विभिन्न पोस्टकोड, GNCTD के लिए 8 जून से 20 जून, 2021 तक ऑनलाइन मोड (कंप्यूटर-आधारित परीक्षण) के माध्यम से परीक्षा आयोजित कर रहा है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही एक ई-एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस के लिए यहां क्लिक करें  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement