DRDO में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, ऐसे होगा सेलेक्शन

DRDO Recruitment: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) में नौकरी करना चाहते हैं तो यहां 10वीं पास को मिल रहा है शानदार मौका... ऐसे करें अप्लाई... जानें- कैसे होगा सेलेक्शन

Advertisement
DRDO Recruitment DRDO Recruitment

aajtak.in / प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने ''टेक्निशियन 'A' के पदों पर आवेदन मांगे हैं. जो उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए ये शानदार मौका है. वहीं आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें. उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें.

पदों का विवरण

DRDO ने  ''टेक्निशियन 'A'  के 351 पदों पर आवेदन के लिए आमंत्रित किया है. जिसमें ऑटोमोबाइल, बुक बाइंडर, कारपेंटर, DTP ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, अन्य पद खाली है, जिसमें भर्ती होनी है. (विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें)

Advertisement

योग्यता

इस पद आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास और ITI सर्टिफिकेट हासिल किया हो.

आवेदन फीस

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी वहीं SC/ST/PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है.  उम्मीदवार फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैकिंग, कैश कार्ड और मोबाइल वॉलेट के माध्यम से किया जा सकता है.

ये है जरूरी तारीखें

आवेदन शुरू होने की तारीख- 3 जुन 2019

आवेदन करने की आखिरी तारीख-  26 जून 2019

कैसे करें आवेदन

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं चुने गए उम्मीदवारों का पे- स्केल 28, 000 रुपये होगा.

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर माध्यम लिखित परीक्षा (CBT) और ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा की तारीख को घोषणा जल्द की जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement