प्रमोशन मिलने वाला है? तो ना कर बैठें ये गलतियां

अप्रेजल के बाद अब वो वक्त आने वाला है, जब आपकी सैलरी भी बढ़ेगी और आपको प्रमोशन भी मिलेगा. प्रमोशन मिलने के बाद कई कर्मचारियों के व्यवहार में बदलाव आ जाता है और वे अपना काम पर ध्यान देना कम कर देते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (फोटो साभार- getty images) प्रतीकात्मक फोटो (फोटो साभार- getty images)

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

अप्रेजल के बाद अब वो वक्त आने वाला है, जब आपकी सैलरी भी बढ़ेगी और आपको प्रमोशन भी मिलेगा. प्रमोशन मिलने के बाद कई कर्मचारियों के व्यवहार में बदलाव आ जाता है और वे अपने काम पर ध्यान देना कम कर देते हैं. प्रमोशन मिलने क बाद कर्मचारी थोड़े लापरवाह हो जाते हैं और कुछ गलतियां कर देते हैं. आइए जानते हैं प्रमोशन मिलने के बाद कौन-कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए.

Advertisement

टीम को न करें अवॉइड

ये बात याद रखें कि जो प्रमोशन मिला है उसमें आपकी टीम का भी योगदान है. बिना टीम की मेहनत के आपकी सफलता मुमकीन नहीं है. इसलिए काम के दौरान टीम को अवॉइड करने की कोशिश ना करें. साथ ही खुद को बढ़ा-चढ़ा कर पेश ना करें.

फ्रेशर्स से इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवाल, ऐसे दें जवाब...

ना बनें लापरवाह

अक्‍सर लोग प्रमोशन मिलने के बाद थोड़े लापरवाह हो जाते हैं. उन्‍हें लगता है कि अब तो प्रमोशन हो गया, अगर परफॉर्मेंस थोड़ी कम भी होगी तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. पर एक बात याद रखें प्रमोशन मिलने के साथ आपकी जिम्मेदारियां और टारगेट भी बढ़ते हैं. इसलिए ऑफिस का काम पहले से भी ज्यादा गंभीर रूप से लें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप अपने लक्ष्य पर कभी नहीं पहुंच पाएंगे.

Advertisement

ओवरकॉन्फिडेंट ना रहें

ये बात ना भूलें कि प्रमोशन आपके अच्छे काम के लिए मिला है. प्रमोशन मिलने के बाद ओवरकॉन्फिडेंट ना बनें. ऑफिस के हर काम में अपना हाथ ना डालें. आपको जितना काम सौंपा गया है उसे सही समय पर दें. प्रमोशन के बाद बॉस को ये जताने की कोशिश ना करें कि आप हर काम कर सकते हैं. ओवरकॉन्फिडेंट के चक्कर में आपकी एक गलती आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं .

ये 7 चीजें ऑफिस में बेहतर काम करने में करेंगी हेल्प

ना करें खुद पर घमंड

अपनी उपलब्धियों पर गर्व करना अच्‍छी बात है, लेकिन इसे अपने सर पर चढ़ जाने देना आपके लिए ही नुकसानदायक होता है. इसलिए भूलकर भी अपनी कामयाबी को अपने ऊपर ना चढ़ने दें. अपने कर्मचारियों के बीच बैठकर अपने मुंह मियां मिट्ठू ना बनें.

किसी के काम को छोटा ना समझें

अक्सर ऐसा देखा गया है कि प्रमोशन मिलने के बाद लोग अपने जूनियर्स के कामों को छोटा समझते हैं. काम के दौरान भला- बुरा भी बोल देते हैं. लेकिन आप ये ना भी भूलें कि कभी ना कभी आपने भी काम की शुरूआत छोटे पद से ही की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement