Bihar Police Constable Final Result @csbc.bih.nic.in: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस, बिहार मिलिट्री पुलिस, स्पेशल इंडिया रिजर्व बटालियन और बिहार स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी बटालियन में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल रूप से चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कुल 23533 अभ्यर्थी सभी चरणों की परीक्षा मे क्वालिफाई होकर फाइनल रूप से सेलेक्ट हुए हैं.
नियुक्ति के लिए चयनित उम्मीदवारों को जिला/ इकाई अलॉट कर दिए गए हैं. उम्मीदवारों को 26 अप्रैल, 2021 से 25 मई, 2021 के बीच अलॉटेड जिला इकाई में 'वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक/ समदशता और समकक्ष' नियुक्ति प्राधिकारी के कार्यालय में ज्वाइनिंग के लिए उपस्थित होना होगा.
लिखित परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद फिजिकल टेस्ट में कुल 48,227 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट pdf फॉर्मेट में जारी की गई है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इस रिजल्ट फाइल को डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर चेक करें. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in