कहते हैं कि हमारे पूर्वज हमारे पढ़ने के लिए अथाह सागर छोड़ गए हैं. जाहिर है कि यह सब-कुछ उन्होंने कभी-न-कभी लिखा ही होगा. लिखने को तो हमारी पीढ़ी भी बहुत कुछ लिख रही है. चाहे वह फेसबुक या ट्विटर पर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया हो या फिर नॉवेल लेखन. हमारी पीढ़ी सब-कुछ फटाफट कर रही है.
कहां है डिमांड
ऐसे में कंटेंट लेखन भी एक करियर ऑप्शन के तौर खुला है. लोग अलग-अलग ब्रांड्स, वेबसाइट्स, टेलीविजन चैनल, मैगजीन्स और अखबार जैसे स्थापित माध्यमों के लिए लिखते हुए मोटी कमाई कर रहे हैं.
साथ ही हम बताते चलें कि कंटेंट राइटिंग की डिमांड हर तरह की भाषाओं और बोलियों में हो रही है. बस आपकी लेखनी में वह धार होनी चाहिए कि पाठक आह-वाह कर उठे.
इसी के मद्देनजर हम खास आपको सुझा रहे हैं वह राह जिस पर चल कर आप एक बेहतरीन कंटेंट राइटर बन सकते हैं-
1. अधिक से अधिक पढ़ना...
ऐसा हमारे साथ अक्सर होता है कि हम सड़क पर चलते-चलते या फिर किसी सफर पर आते-जाते स्टॉल से कोई नॉवेल खरीद लेते हैं. जाहिर है कि एक नॉवेल लिखने वाले शख्स ने लिखने से पहले न जाने कितनी ही किताबें पढ़ी होंगी. हम कई बार सिर्फ कुछेक पंक्तियां ही पढ़ कर उनके मजेदार होने या न होने का फैसला ले लेते हैं. इसलिए यदि आप इस प्रोफेशन में आने की इच्छा रखते हैं तो लगातार पढ़ने की आदत डाल लें.
2. लेखनी में गलतियां न हों...
चाहे पढ़ने वाला कोई निरा मूर्ख हो या फिर विद्वान. हर शख्स एक साफसुथरी और बिना किसी गलती की कॉपी पढ़ना चाहता है. हम-आप किसी भी व्यक्ति के दो लाइन के फेसबुक स्टेटस तक में नुक्ताचीनी करने लगते हैं. ऐसे में विशेष रूप से सतर्क और सजग रहने की जरूरत है. नहीं तो अच्छा लिखने के बावजूद नौकरी की संभावना क्षीण हो जाएगी.
3. प्वाइंट टू प्वाइंट लिखने की आदत डालें...
हम डिजिटल युग के चरम दौर में जी रहे हैं. आप सोशल मीडिया या इंटरनेट पर जो कुछ भी लिख रहे हैं वह लोगों की निगाह में है. महज एक क्लिक से आपकी सारी लिखावट लोगों के सामने आ सकती है. आपका लिखा गया सही-गलत कभी भी आपकी खटिया खड़ी कर सकता है. ऐसे में लफ्फाजी करना महंगा पड़ सकता है.
4. टेक्नोलॉजी से करें दोस्ती...
पहले के जमाने में जहां लेखक, कवि और शायर कागज कारे किया करते थे. वहीं हमारी पीढ़ी मोबाइल, आईपैड और लैपटॉप के की-बोर्ड पर उंगलियां फिराते हुए रात काटती है. लोग अपनी बातों को लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंचाने के लिए टेक्नोलॉजी के तमाम माध्यम जैसे ट्विटर, ब्लॉग, फेसबुक और गूगल प्लस का सहारा ले रहे हैं. जाहिर है कि अपनी बातों को बेहतरीन ढंग से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए टेक्नोलॉजी फ्रेंडली होना पहली शर्त है.
5. गलतियों से न घबराएं...
इस बात को सही ढंग से समझाने के लिए मैं आपको अल्लामा इकबाल का एक पुराना शेर याद दिलाना चाहूंगा. "गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले" जाहिर है कि यह शेर आज भी उतना ही मौजू है. एक कंटेंट राइटर बनने की चाह रखने वाले को लिखने की शुरुआत करनी होगी. हो सकता है कि वह शुरू में गलत लिखे लेकिन वह धीरे-धीरे इस कला में पारंगत हो जाएगा. यह लगातार लिखते रहना ही आपको मार्केट में स्थापित करेगा. साख बनने के साथ-साथ आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी.
विष्णु नारायण