छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल ने घोषित किए 10वीं-12वीं के रिजल्ट, यहां करें चेक

छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल (CGSOS) ने ओपन मोड में आयोजित कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. यहां करें चेक

Advertisement
Chhattisgarh CGSOS 10th 12th result Chhattisgarh CGSOS 10th 12th result

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

Chhattisgarh CGSOS 10th, 12th result: छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल (CGSOS) ने ओपन मोड में आयोजित कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट cgsos.co.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. कुल 58,599 छात्रों ने हाई स्कूल (कक्षा 10) की परीक्षा पास की, यानी 88.97 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. कक्षा 10वीं की परीक्षा में लड़कों ने 89.47 पास प्रतिशत के साथ लड़कियों को पीछे छोड़ दिया है, जबकि लड़कियों ने 88.26 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज किया है.

Advertisement

परीक्षा को पास करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. जिन लोगों को न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं होते हैं उन्हें असफल माना जाता है. आम तौर पर, इन छात्रों के लिए एक कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाती है, हालांकि, महामारी के कारण सुधार या कम्पार्टमेंट परीक्षा की स्थिति की घोषणा की जानी बाकी है.

Chhattisgarh CGSOS 10th, 12th result: कैसे देखें रिजल्ट

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

चरण 2: परिणाम लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: कक्षा 10 या 12 परिणाम विंडो में रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें.

चरण 4: परिणाम दिखाई देगा, अब भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर डाउनलोड करें.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement