CG TET Admit Card 2022: छत्‍तीसगढ़ टीईटी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CG TET Admit Card 2022: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल 18 सितंबर, 2022 को सीजी टीईटी परीक्षा आयोजित करेगा. जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्‍लाई किया है, वे अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

Advertisement
CG TET Admit Card 2022: CG TET Admit Card 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

CG TET Admit Card 2022: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET 2022) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. छत्‍तीसगढ़ व्‍यापम शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करेगा. इसके लिए बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर एग्‍जाम कॉल लेटर जारी कर दिए हैं. जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्‍लाई किया है, वे अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

Advertisement

जिन उम्मीदवारों ने CG TET 2022 के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए दिए गए डायरेक्‍ट लिंक पर जाना होगा और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्‍स की मदद से इसे एक्‍सेस करना होगा. उम्‍मीदवार अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें. वैध एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के बगैर किसी भी उम्‍मीदवार को एग्‍जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी. 

CG TET Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब एडमिट कार्ड डाउनलोड सेक्शन पर जाएं.
स्‍टेप 3: सीजी टीईटी 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: अपने लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 5: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्‍टेप 6: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें.

Advertisement

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल 18 सितंबर, 2022 को सीजी टीईटी परीक्षा आयोजित करेगा. उम्मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ उपस्थित होना होगा. उम्‍मीदवार अपने एडमिट कार्ड में नाम, रोल नंबर, परीक्षा की डेट, समय, स्थान आदि सभी जानकारियां जरूर चेक कर लें. अन्‍य सभी जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद हैं.

एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement