Calcutta University: छात्र घर से दे सकेंगे फाइनल एग्जाम, 3 घंटे का होगा पेपर

कलकत्ता विश्वविद्यालय 1 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक फाइनल सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. विश्वविद्यालय ने घोषणा की कि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन छात्रों को घर से फाइनल सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन देनी होंगी. जिसके लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

कलकत्ता विश्वविद्यालय 1 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक फाइनल सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. विश्वविद्यालय ने  घोषणा की कि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन छात्रों को घर से ऑनलाइन फाइनल सेमेस्टर परीक्षाएं देनी होंगी. जिसके लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा.

इससे पहले, कलकत्ता विश्वविद्यालय ने कहा कि छात्रों को ऑनलाइन फाइनल सेमेस्टर परीक्षा के लिए 24 घंटे का समय दिया जाएगा. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार,  यूनिवर्सिटी ग्राटंस कमीशन (UGC) ने  परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 24 घंटे का समय देने पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद संकाय परिषद ने शनिवार को आपात बैठक की.

Advertisement

अधिकारी ने कहा, "यह निर्णय लिया गया है कि यूजी और पीजी दोनों स्तरों पर छात्र तीन घंटे में अपने पेपर लिखेंगे. यदि इंटरनेट संबंधित कोई परेशानी छात्रों को होती है, तो उन्हें आधे घंटे से एक घंटे का समय एक्स्ट्रा  दिया जाएगा.

इसके अलावा, विश्वविद्यालय जल्द ही इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा. सभी छात्रों को फाइनल सेमेस्टर परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए कलकत्ता विश्वविद्यालय की  आधिकारिक वेबसाइट caluniv.ac.in पर जाना होगा.

कब आएंगे परिणाम

वाइस चांसलर सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने कहा है कि फाइनल सेमेस्टर परीक्षा 2020 के परिणाम 31 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement