BSF Recruitment 2021: बीएसएफ में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 92 हजार तक मिलेगी सैलरी

BSF Recruitment 2021: कांस्टेबल पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. एएसआई के लिए चुने गए कैंडिडेट्स को 29,200 रुपये से 92,300 रुपये के बीच वेतन मिलेगा.

Advertisement
BSF Recruitment 2021 BSF Recruitment 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • 18 से 25 वर्ष के कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
  • 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए आवेदन का मौका

BSF Recruitment 2021: सीमा सुरक्षा बल महानिदेशालय, बीएसएफ ने ग्रुप सी पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. कांस्टेबल और अन्य पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

BSF द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कांस्टेबल (सीवरमैन) के 2 पद, कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर) के 24 पद, कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक) के 28 पद,  कांस्टेबल (लाइनमैन) के 11 पद, एएसआई के 1 पद और एचसी के 6 पद रिक्त हैं.

Advertisement

कांस्टेबल पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. एएसआई के लिए चुने गए कैंडिडेट्स को 29,200 रुपये से 92,300 रुपये के बीच वेतन मिलेगा. हाईकोर्ट के पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से 81,100 रुपये के बीच वेतन मिलेगा.

नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा पास की है, वे कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. बीएसएफ में ग्रेड सी पदों पर आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के लोगों को छूट दी जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 13 नवंबर से 19 नवंबर का रोजगार समाचार देखें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement