BPSC Recruitment 2017: यहां निकली बंपर वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) ने 63वीं कंबाइंड (प्री) कंपेटेटिव एग्जामिनेशन के तहत 355 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. जानें कैसे करें आवेदन...

Advertisement
job recruitment 2017 job recruitment 2017

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

बिहार लोक सेवा आयोग ने '63वें कंबाइंड (प्री) कंपेटेटिव एग्जामिनेशन' के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के जरिए परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक और योेग्य उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन से विस्तृत जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं.

संस्थान का नाम

बिहार लोक सेवा आयोग

रेलवे में नौकरी करने का मौका, 800 से अधिक पदों के लिए निकली वैकेंसी

Advertisement

पद का नाम

63वें कंबाइंड (प्री) कंपेटेटिव एग्जामिनेशन

पदों की संख्या

नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल पदों की संख्या 355 है.

योग्यता

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो.

बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती, करें अप्लाई

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.

जॉब लोकेशन

बिहार

आवेदन शुल्क

आवेदन करने का शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 809 रुपये होगा. SC/ST और PWD उम्मीदवारों के लिए 259 रुपये है. वहीं कुछ अन्य वर्गों को भी आवेदन फीस में छूट दी गई है, जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है.

उम्र सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 22 साल और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 01.08.2017 से की जाएगी.

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसी, जानें-कैसे करें आवेदन

Advertisement

पे-स्केल

9,300 से 34,800 रुपये.

महत्वपूर्ण तारीख

रजिस्ट्रेशन करने और आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर, 2017 है.

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं. अंतिम तारीख 4 दिसंबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement