12वीं पास लड़कियों को बिहार सरकार देगी 10,000 की स्कॉलरशिप

बिहार सरकार देगी 10,000 की स्कॉलरशिप..

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा जिन लड़कियों ने अच्छे नंबर से पास की है उन्हें बिहार सरकार ने 10 हजार रुपये की स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है. सरकार ने कहा- उन सभी अविवाहित लड़कियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी जिन्होंने 12वीं बोर्ड में अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास की है.

बिहार बोर्ड सतर्क! रिजल्ट से पहले करवा लिया था टॉपर्स का 'इंटरव्यू'

Advertisement

आपको बता दें ''मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना'' (MKUY) की योजना के तहत एक बार स्कॉलरशिप दी जाती है. इस साल अप्रैल के महीने में बिहार के राज्य मंत्रिमंडल ने इस योजना को लॉन्च किया था. बता दें, राज्य सरकार ने अब तक स्कॉलरशिप की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. वहीं चुनी गई लड़कियों को स्कॉलरशिप का रकम सीधा उनके बैंक में ही ट्रांसफर कर दी जाएगी. 

बिहार इंटरमीडिएट Result: जानें- कैसा था रिजल्ट

बिहार सरकार के अनुसार स्कॉलरशिप किसी भी परिवार के 2 सदस्यों को ही मिलेगी. आपको बता दें, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 6 जून का घोषित कर दिया गया था. इस परीक्षा में 52.9 फीसदी छात्र पास हुए थे, जिसमें साइंस में 44.41, आर्ट्स में 61 फीसदी और कॉमर्स में 91 फीसदी बच्चे पास हुए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement