अगर ऑस्ट्रेलिया में करना चाहते हैं पढ़ाई...

अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट की डिग्री अब ऑस्ट्रेलिया से लें. यूनिवर्सिटी ऑफ वोलोनगौंग (UOW) ने घोषित की स्कॉलरशिप...

Advertisement
Scholarship Scholarship

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

यूनिवर्सिटी ऑफ वोलोनगौंग (UOW) हर साल ब्रैडमैन फाउंडेशन के साथ पार्टनरशिप में भारत के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देती है. यह स्कॉलरशिप लड़के और लड़कियों के लिए है. यह स्कॉलरशिप उन्हें पढ़ाई के दौरान दी जाती है.

योग्यता- कैंडिडेट कोर्स के शुरू होने से पहले 18 वर्ष के हों. आवेदन फॉर्म वेबसाइट पर मौजूद हैं.

विशेष जानकारी के लिए साइट पर जाएं- http://WWW.UOW.EDU.AU/future/international/apply/scholarships/UOW135799.html

Advertisement

अंतिम तारीख- 30 सितंबर, 2016

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement