इस फेलोशिप को पाने के लिए करें आवेदन

अगर आप ग्रेजुएट हैं तो Rotary Peace Fellowship के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मई है.

Advertisement
Fellowship Fellowship

स्नेहा

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

अगर आपकी रुचि फील्ड वर्क में है और आप अपने कामों के माध्यम से देश-दुनिया में कुछ सुधार लाना चाहते हैं तो इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Rotary Peace Fellowship: विवाद वाले क्षेत्रों में शांति का समाधान खोजने वालों को बढ़ावा देने के लिए यह फेलोशिप दी जाती है. Rotary पूरे तरीके से मास्टर डिग्री फेलोशिप देता है.

Advertisement

योग्यता: बैचलर डिग्री के साथ संबंधित फील्ड में कार्य अनुभव

आवेदन: ऑनलाइन

फायदा: कुल 100 उम्मीदवारों को इस फेलोशिप से जुड़ने का मौका मिलेगा. इन स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस, ट्रांसपोर्टेशन, रहने की व्यवस्था, इंटर्नशिप सब Rotary के माध्यम से पूरा किया जाएगा.

ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: https://www.rotary.org/myrotary/en/get-involved/exchange-ideas/peace-fellowship-application

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement