AP EAMCET 2022: स्टेट काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (APSCHE) ने आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAPCET) 2022 के लिए ऐप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया है. ऐप्लीकेशन प्रोसेस की शुरुआत 11 अप्रैल को हो रही है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 मई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in/EAPCET पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
बिना लेट फीस के ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 10 मई है, जबकि 500 रुपये की लेट फीस के साथ आखिरी तारीख 22 जून है. फॉर्म करेक्शन विंडो 23 जून से 26 जून के बीच उपलब्ध रहेगी.
बता दें कि एडमिट कार्ड (AP EAMCET 2022 admit card) आगामी 27 जून को जारी होगा और इंजीनियरिंग एग्जाम 4 जुलाई से 8 जुलाई के बीच करवाए जाएंगे. एग्रीकल्चर और फार्मेसी एग्जाम 11 और 12 जुलाई को आयोजित होंगे.
AP EAMCET 2022: जानिए अप्लाई करने का तरीका
स्टेप 1- सबसे पहले AP EAMCET 2022 की आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in/EAMCET पर जाएं.
स्टेप 2- अब वहां पर मांगी गई जानकारियों को भरें और ऐप्लीकेशन फीस का पेमेंट करें.
स्टेप 3- अब AP EAMCET 2022 के ऐप्लीकेशन फॉर्म को भरें.
स्टेप 4- दिए गए तय फॉर्मेट में डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर दें.
स्टेप 5- भविष्य के लिए AP EAMCET ऐप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और उसे सब्मिट कर दें.
AP EAMCET एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
जिन छात्रों ने अपनी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है या अंतिम कक्षा 12वीं की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, विशेष रूप से विज्ञान स्ट्रीम से एपी ईएएमसीईटी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट एपी ईएएमसीईटी 2022 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के रूप में आयोजित की जाएगी.
aajtak.in