AIIMS Recruitment 2020: एम्स में कई पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

AIIMS Recruitment 2020: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रिसर्च ऑफिसर (RO), सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) और लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) समेत विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

Advertisement
AIIMS Recruitment 2020: एम्स में नौकरी AIIMS Recruitment 2020: एम्स में नौकरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रिसर्च ऑफिसर (RO), सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) और लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) समेत विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी. आइए जानते हैं इन पदों पर आवेदन से जुड़ी अहम जानकारी.

AIIMS Recruitment 2020: पदों की संख्या

रिसर्च ऑफिसर 1 पद
सीनियर रिसर्च फेलो 2 पद
ऑप्टोमेट्रिस्ट 2 पद
लैब टेक्नीशियन 2 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर 1 पद
फील्ड वर्कर 2 पद
प्रोजेक्ट अटेंडेंट 2 पद

शैक्षिक योग्यता

Advertisement

AIIMS में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग है, जिसमें रिसर्च ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास MD/MS/DNB/MPH की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही दो साल का अनुभव होना जरूरी है. सीनियर रिसर्च फेलो के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास लाइफ साइंस या फिर बायोटेक में M.sc/M. Tech की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा

AIIMS में विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग निर्धारित है. रिसर्च ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए. जबकि सीनियर रिसर्च फेलो के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित है.

Advertisement

कैसे करें आवेदन?

इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करने भरना होगा और 5 अगस्त तक दिए गए पते पर भेजना होगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी का मौका, सिर्फ इंटरव्यू से होगा चयन

ये भी पढ़ें- यूपी में सरकारी नौकरी का मौका, 177500 तक मिलेगा वेतन

ये भी पढ़ें- अप्रेंटिस के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement