भारतीय नौसेना में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए ये बेहद खास मौका है. वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय नौसेना ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है. बता दें कि 10+2 बी. टेक कैडेट एंट्री के जरिए एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच के कुल 44 पदों पर नौकरी निकाली है.
इस भर्ती में कैंडिडेट्स का चयन जेईई मेन 2025 के रैंक के आधार पर होगा. इसका मतलब है कि जेईई में अच्छे रैंक वालों को एसएसब इंटरव्यू के लिए बुलाएगा.
वहीं, इंटरव्यू का आयोजन बैंगलोर, कोलकाता और विशाखापत्तनम में किया जाएगा. इस पद के लिए आवेदन 3 जनवरी से शुरू हो गए हैं, जो 19 जनवरी, 2026 को बंद हो जाएंगे.
उम्मीदवार को 10+2 में PCM में कम से कम 70 फीसदी नंबर प्राप्त होने चाहिए. वहीं, 10वीं और 12वीं कक्षा में इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंक जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार को जेईई मेन 2025 में मौजूद होना भी अनिवार्य है.
इस पद पर उम्मीदवारों का चयन जेईई CRL रैंक के बेसिस पर किया जाएगा. इसके बाद एसएसबी के तहत इंटरव्यू होगा. इसमें पहला और दूसरा स्टेज शामिल है.
स्टेज 1 में OIR और PPDT तो वहीं, स्टेज 2 में साइकोलॉजिकल टेस्ट,ग्रुप टास्क और इंटरव्यू आयोजित करवाया जाएगा. इसके बाद फाइनल चयन उम्मीदवार के मेडिकल फिटनेस और मेरिट लिस्ट पर आधारित होगा.
इसके बाद से उम्मीदवार की ट्रेनिंग जुलाई 2026 से ईझिमाला में शुरू हो जाएगी. इस दौरान उनकी प्रोफेशनल स्किल्स, तकनीकी योग्यता और फिजिकल फिटनेस पर फोकर किया जाएगा.
ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं, वो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकता है. आवेदन दोनों महिला और पुरुष कर सकते हैं. हालांकि, महिलाओं के लिए केवल 7 सीटें आरक्षित की गई हैं.