NTA NEET 2021: केन्द्र सरकार के कैबिनेट विस्तार के बाद अब धर्मेन्द्र प्रधान नए शिक्षामंत्री बने हैं. पूर्व शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया जिसके बाद शिक्षा विभाग धर्मेन्द्र प्रधान को सौंपा गया. कार्यभार संभालते ही नये शिक्षामंत्री से छात्रों ने NEET 2021 एग्जाम पर अपडेट की मांग करनी शुरू कर दी है.
छात्रों ने ट्विटर पर धर्मेंन्द्र प्रधान को नए शिक्षामंत्री बनने पर बधाई दी और साथ ही मांग की कि परीक्षा की नई डेट और एप्लिकेशन फॉर्म पर कोई अपडेट जारी किया जाएगा.
@dpradhanbjp Sir congratulations for taking the change of Central edn minister. Students r worried about date of NEET UG 2021. Kindly update about the position.@narendramodi @PMOIndia
— suresh jena (@sureshj68926952) July 8, 2021@dpradhanbjp congratulation
Join kartey hee neet ug 2021 ka form aur date nikal dou aap sir
Sir plz conduct NEET ug as soon as possible in August, Corona cases going down in whole country and May be Zero in July end so August will be suitable time for conduct NEET
Heartiest congratulations dear @dpradhanbjp sir...
We hope for better education system in future...
And sir plz tell us the Information about NEET 2021.#HEALTHOVEREXAMS
बता दें कि पहले जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा 01 अगस्त को आयोजित की जानी है. हालांकि, एजेंसी के माध्यम से यह जानकारी पिछले माह मिली थी कि परीक्षा सितंबर तक स्थगित की जा सकती है. NTA जल्द एग्जाम डेट पर कोई निर्णय लेने वाला है जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम डेट और एप्लिकेशन फॉर्म पर जानकारी जारी की जाएगी. स्टूडेंट्स को सलाह है कि वे इस दौरान केवल आधिकारिक स्रोत से मिली जानकारी पर भी भरोसा करें.
aajtak.in