NTA NEET UG 2021 Admit Card: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET 2021 अगले सप्ताह आयोजित होने वाली है. हालांकि, छात्रों का एक वर्ग मांग कर रहा है कि NEET के आसपास होने वाली अन्य परीक्षाओं की तैयारी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए, लेकिन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने एग्जाम स्थगित करने से इंकार कर दिया है. एजेंसी के DG विनीत जोशी ने कहा है कि परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी और अपने तय शेड्यूल यानी 12 सितंबर को ही आयोजित होगी.
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. एग्जाम एडमिट कार्ड अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है जिसे उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से डाउनलोड कर चेक कर सकेंगे. उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट neet पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार ताजा अपडेट के लिए वेबसाइट पर नज़र रखें.
NEET UG 2021 का आयोजन 12 सितंबर को देश भर में और विदेशी केंद्रों पर किया जाएगा. छात्र परीक्षा के दौरान किसी भी अनुचित साधन का प्रयोग न करें, इसे सुनिश्चित करने के लिए NTA ने छात्रों के लिए एक खास ड्रेस कोड निर्धारित किया है जिसका पालन न करने पर एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी. ध्यान रहे कि पूरी बांह की शर्ट, ऊंची हील के जूते, कोई भी ज्यूलरी या इलेक्ट्रानिक गैजेट पहनकर एग्जाम सेंटर पर नहीं आना है.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in