NEET Result 2021, Counselling Dates : ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET UG 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. नीट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और ntaresults.ac.in पर उपलब्ध है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है. अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
कैंडिडेट अब अपने स्कोरकार्ड के साथ काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे. कांउसलिंग के आधार पर उम्मीदवारों को उनके पसंद के मेडिकल कॉलेजों की सीटों पर दाखिला मिलेगा. काउंसलिंग का आयोजन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के द्वारा किया जाता है. उम्मीदवार mcc.nic.in पर काउंसलिंग का शेड्यूल चेक कर सकेंगे.
MCC Counselling 2021: नीट काउंसलिंग के लिए यहां करना होगा रजिस्ट्रेशन, देखें सभी राज्यों की लिस्ट
नीट यूजी 2021 के लिए जनरल कैटेगरी के लिए MBBS BDS का कटऑफ 50th परसेंटाइल है. जबकि OBC, SC और ST के लिए यह 40th परसेंटाइल है. इस साल तीन स्टूडेंट्स ऑल इंडिया टॉपर रहें. तीनों का परसेंटाइल स्कोर 99.999806 रहा, वहीं तीनों का ही स्कोर 720 में से 720 रहा.
अनारक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए नीट कटऑफ 2020 के मुकाबले इस शैक्षणिक सत्र में कम रहा. पिछले साल जहां 720 से 147 मार्क्स तक नीट का कटऑफ रहा था. वहीं इस साल अनारक्षित कैटेगरी के लिए कटऑफ अधिकतम 720 से न्यूनतम 138 तक रहा. OBC समेत एससी/एसटी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए नीट कटऑफ 2020 के 146-113 के मुकाबले इस सत्र के लिए 137-108 पर आ गया.
एनटीए ने बताया कि परीक्षा में 15 उम्मीदवारों ने अनुचित तरीकों का इस्तेमाल किया और उनके परीक्षा नतीजे रद्द कर दिये गये हैं. यह परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए शामिल हुए थे.
NEET 2021 काउंसलिंग के चार राउंड होंगे यानी AIQ का राउंड 1, राउंड 2 और मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड. चार राउंड में से तीन राउंड एमसीसी द्वारा ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे यानी राउंड 1, राउंड 2 और मॉप-अप राउंड. स्ट्रे वेकेंसी राउंड संबंधित केंद्रीय विश्वविद्यालय / संस्थान द्वारा आयोजित किया जाएगा.
इस साल तीन छात्रों ने 720/720 अंक हासिल किए हैं. वहीं 98,000 छात्रों ने क्वालीफाई किया है. पिछले साल के मुक़ाबले इस साल NEET 2021 का कट-ऑफ कम है. अनारक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए नीट कट-ऑफ 2021 का स्कोर 720-138 है. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) सहित आरक्षित श्रेणियों के छात्रों के लिए कट-ऑफ 137-108 है.
इस साल, NTA को NEET 2021 परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे. NEET UG 2021 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 12 सितंबर, 2021 (रविवार) को 13 भाषाओं में पेन और पेपर मोड में किया गया था.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने दो छात्रों के एग्जाम फिर से करने का ऑर्डर दिया था. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाता हुए कहा कि दो स्टूडेंट के कारण रिजल्ट नहीं रोका जा सकता. सुप्रीम कोर्ट ने कहा 16 लाख छात्र रिजल्ट के लिए काफी समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं. ऐसे में सभी छात्रों के हितों को देखना होगा. बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश की वजह से एग्जाम रिजल्ट रुक गया था.
नीट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन राउंड 1 के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को कॉलेजों के साथ-साथ कोर्स के विकल्प भी चुनने होंगे. सीट का आवंटन नीट स्कोर, भरे गए विकल्प, सीट की उपलब्धता, आरक्षण मानदंड और अन्य के आधार पर किया जाएगा.
ऑल इंडिया कोटे के तहत 15 फीसदी सीटों के लिए ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए तय आरक्षण को एडमिशन प्रक्रिया में शामिल किया जाता है। इसके तहत ओबीसी कैटेगरी को 27 फीसदी, ईडब्ल्यूएस को 10 फीसदी, एससी कैटेगरी को 15 फीसदी, एसटी को 7.5 फीसदी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 फीसदी आरक्षण मिलता है.
रिजल्ट आने के बाद किसी भी स्टेज पर अगर ये पता चलता है कि कैंडिडेट्स ने फर्जी दस्तावेज लगाए हैं, उसने अपने बारे में झूठी सूचना दी है तो उस कैंडिडेट को कई तरह की सजा का सामना करना पड़ सकता है. एनटीए ऐसे कैंडिडेट को 3 साल के लिए एग्जाम देने पर रोक लगा सकती है.
नीट यूजी 2021 के एग्जाम में सफल होने के बाद उम्मीदवार देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. पर्सेंटाइल स्कोर और रैंकिंग के आधार पर ही स्टूडेंट्स को कॉलेज में एडमिशन मिलता है. वहीं, तय कट-ऑफ से कम स्कोर आने पर स्टूडेंट्स फार्मेसी, नर्सिंग, ऑप्टोमेट्री, क्लिनिकल साइकोलॉजी, रेडियो टेक्नोलॉजी, फिजियोथेरेपी, फॉरेंसिक साइंस, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, बायो टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नीट के रिजल्ट घोषित होने के बाद कॉलेज की कट-ऑफ लिस्ट भी रिलीज होती है जिसके आधार पर एडमिशन प्रोसेस शुरू होता है. इसके लिए दो तरह से काउंसलिंग की जाती है. एक काउंसलिंग 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के आधार पर होती है, जबकि दूसरी काउंसलिंग राज्य अपने स्तर पर मेरिट लिस्ट के जरिए करते हैं.
दिल्ली का ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS Delhi) देश में नंबर 1 मेडिकल कॉलेज है. दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ का पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER, Chandigarh) है.
मेडिकल काउंसलिंग वेबसाइट्स की लिस्ट -
नीट स्कोरकार्ड के आधार पर अब कैंडिडेट्स काउंसलिंग राउंड में शामिल हो सकेंगे. काउंसलिंग का शेड्यूल MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा.
नीट यूजी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किए गए हैं. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर होमपेज पर दिख रहे डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
नीट यूजी रिजल्ट 01 नवंबर को जारी किए गए हैं. टॉपर्स की लिस्ट यहां चेक करें.
नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस वर्ष मृणाल कुटेरी, तन्मय गुप्ता, कार्तिका जी नायर पे AIR 1 हासिल कर परीक्षा में टॉप किया है.