NEET PG Counselling 2021: फिर हड़ताल पर लौटे रेजिडेंट डॉक्‍टर्स, देखें कांउसलिंग को लेकर लेटेस्‍ट अपडेट

NEET PG Counselling 2021 Latest Update: राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग और लेडी हार्डिंग अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आपातकाल सहित सभी सेवाओं का बहिष्कार करने के बाद अपनी हड़ताल फिर से शुरू कर दी है. उन्होंने कई अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी पर एक बार फिर चिंता जताई है.

Advertisement
NEET Counselling 2021: NEET Counselling 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST
  • कैंडिडेट्स को साल खराब होने का है खतरा
  • 06 जनवरी के बाद हो सकती है कोई घोषणा

NEET PG Counselling 2021 Latest Update: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के तहत NEET PG Counselling 2021 की मांग को लेकर देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने दोबारा धरना शुरू कर दिया है. काउंसलिंग शेड्यूल में लगातार हो रही देरी और सरकार के कथित 'फर्जी वादों' के चलते रेजिडेंट डॉक्टरों ने जल्द से जल्द काउंसलिंग शेड्यूल की मांग उठाकर अपनी हड़ताल फिर से शुरू कर दी है. इससे पहले भी नवंबर में धरना शुरू हुआ था जिसे स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आश्‍वासन के बाद 09 दिसंबर को एक सप्‍ताह के लिए स्‍थगित कर दिया गया था. 

Advertisement

ताजा जानकारी के अनुसार, राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग और लेडी हार्डिंग अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आपातकाल सहित सभी सेवाओं का बहिष्कार करने के बाद अपनी हड़ताल फिर से शुरू कर दी है. उन्होंने कई अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी पर एक बार फिर चिंता जताई क्योंकि NEET PG Counselling 2021 लंबे समय से लटकी हुई है. लगभग 2 लाख उम्मीदवार NEET PG Counselling 2021 के इंतजार में हैं. 

NEET PG Counselling 2021 पहले 25 अक्टूबर 2021 से शुरू होनी थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने EWS कोटे की वैधता को लेकर इस पर रोक लगा दी थी. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 06 जनवरी 2022 को होनी है, जिसका अर्थ है कि कोई भी नोटिस इसके बाद जारी किया जा सकता है. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स का कहना है कि काउंसलिंग में देरी से उनपर साल खराब होने का खतरा मंडरा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement