NEET PG Counselling 2021: नीट काउंसलिंग की डेट्स का इंतजार जारी, सड़कों पर डटे डॉक्‍टर्स

NEET PG Counselling 2021 Latest Update: देशभर के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में रेजीडेंसी कर रहे डॉक्टरों ने सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए देश भर में इस्तीफा देने की धमकी तक दे डाली है. उनकी मांग है कि सुप्रीम कोर्ट इस मुद्दे को जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर हल करे, भले ही फास्ट-ट्रैक सुनवाई हो.

Advertisement
NEET PG Counselling 2021: NEET PG Counselling 2021:

संजय शर्मा

  • नई दिल्‍ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST
  • 06 जनवरी को आ सकता है अपडेट
  • देशभर में सड़कों पर डटे हैं डॉक्‍टर्स

NEET PG Counselling 2021 Latest Update: देश भर के मेडिकल छात्र और रेजिडेंट डॉक्टर NEET PG Counselling में हो रही देरी को लेकर गुस्से में हैं. हालांकि मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. नीट पीजी परीक्षा का रिजल्‍ट कोर्ट द्वारा ही घोषित किए जाने के बावजूद अभी तक छात्रों की काउंसलिंग नहीं हुई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सरकार OBC और EWS कैटेगरी के NEET पास उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ दे रही है मगर कुछ छात्रों ने इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और 6 जनवरी को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ इस मामले की आगे सुनवाई करने वाले हैं.

Advertisement

अब इस दौरान देशभर के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में रेजीडेंसी कर रहे डॉक्टरों ने सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए देश भर में इस्तीफा देने की धमकी तक दे डाली है. उनकी मांग है कि सुप्रीम कोर्ट इस मुद्दे को जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर हल करे, भले ही फास्ट-ट्रैक सुनवाई हो.

अक्‍टूबर में होनी थी NEET PG Counselling

NEET परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, NEET PG Result 2021 की घोषणा के बाद, परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों की काउंसलिंग प्रक्रिया 24 से 29 अक्टूबर तक होनी थी. देश भर में NEET परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लगभग 50,000 छात्र अदालत के उस फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद काउंसलिंग शुरू की जा सकेगी. इस मामले पर अगली सुनवाई 06 जनवरी 2022 को होनी है. कैंडिडेट्स को उम्‍मीद है कि इसी दिन अदालत कोई फैसला करेगा जिसके बाद काउंसलिंग और भर्ती जल्‍द शुरू हो पाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement