MCC Counselling 2021: नीट काउंसलिंग के लिए यहां करना होगा रजिस्ट्रेशन, देखें सभी राज्यों की लिस्ट

MCC Counselling 2021: ऑल इंडिया कोटा की काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) करता है. एमसीसी अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर इससे जुड़ी सारी जानकारी शेयर करता है. पर्सेंटाइल स्कोर और रैंकिंग के आधार पर ही स्टूडेंट्स को कॉलेज में एडमिशन मिलता है. 

Advertisement
NEET 2021 Latest Updates NEET 2021 Latest Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • नीट 2021 का एडमिशन प्रोसेस होगा शुरू
  • रिजल्ट के साथ कट ऑफ लिस्ट भी जारी

MCC Counselling 2021: नीट 2021 का रिजल्ट घोषित हो चुका है. स्‍कोरकार्ड के आधार पर अब एमबीबीएस, बीडीएस समेत अन्य मेडिकल यूजी कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. नीट रिजल्‍ट घोषित होने के बाद कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट भी रिलीज होती है जिसके आधार पर एडमिशन प्रोसेस शुरू होता है. इसके लिए दो तरह से काउंसलिंग की जाती है. एक काउंसलिंग 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा ( AIQ) के आधार पर होती है, जबकि दूसरी काउंसलिंग राज्य अपने स्तर पर मेरिट लिस्ट के जरिए करते हैं.

Advertisement

ऑल इंडिया कोटा की काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) करता है. एमसीसी अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर इससे जुड़ी सारी जानकारी शेयर करता है. पर्सेंटाइल स्कोर और रैंकिंग के आधार पर ही स्टूडेंट्स को कॉलेज में एडमिशन मिलता है. 

अलग-अलग राज्यों की अपनी नीट यूजी काउंसलिंग वेबसाइट है. इसके लिए अभ्यर्थी को राज्य की काउंसलिंग वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. ये है मेडिकल काउंसलिंग वेबसाइट्स की लिस्ट.....

  • चंडीगढ़ – gmch.gov.in
  • छत्तीसगढ़ – cgdme.in
  • गोवा – dte.goa.gov.in
  • गुजरात – medadmgujarat.org
  • हरियाणा – dmer.haryana.gov.in
  • जम्मू कश्मीर – jkbopee.gov.in
  • झारखंड – jceceb.jharkhand.gov
  • कर्नाटक – kea.kar.nic.in
  • केरल – kea.kar.nic.in
  • मध्यप्रदेश – kea.kar.nic.in
  • महाराष्ट्र – cetcell.mahacet.org
  • मणिपुर – manipurhealthdirectorate.mn.gov.in
  • आंध्र प्रदेश – ntruhs.ap.nic.in
  • अरुणाचल प्रदेश – apdhte.nic.in
  • असम – dme.assam.gov.in
  • बिहार – bceceboard.bihar.gov.in
  • मेघालय – meghealth.gov.in
  • मिजोरम – mc.mizoram.gov.in
  • नगालैंड – dtenagaland.org.in
  • ओडिशा – ojee.nic.in
  • पुडुचेरी – centacpuducherry.in
  • पंजाब – bfuhs.ac.in
  • राजस्थान – जल्द वेबसाइट लॉन्च की जाएगी
  • तमिल नाडु – tnmedicalselection.net
  • त्रिपुरा – tnmedicalselection.net
  • उत्तर प्रदेश – upneet.gov.in
  • उत्तराखंड – hnbumu.ac.in
  • पश्चिम बंगाल – wbmcc.nic.in

काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को नीट 2021 का एडमिट कार्ड, नीट रिजल्ट का रैंक लेटर या स्कोरकार्ड, 10वीं-12वीं का सर्टिफिकेट, कोई एक आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो और जाति प्रमाण पत्र की जरूरत होगी. अधिक जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.

Advertisement

जिन स्टूडेंट्स ने तय कट-ऑफ से कम स्कोर किया है वे फार्मेसी, नर्सिंग, ऑप्टोमेट्री, क्लिनिकल साइकोलॉजी, रेडियो टेक्नोलॉजी, फिजियोथेरेपी, फॉरेंसिक साइंस, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, बायो टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

रिजल्‍ट देखने और अन्‍य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें - 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement