NEET State Counselling 2020: MBBS, BDS काउंसलिंग के लिए स्‍टेट वाइस शेड्यूल यहां करें चेक

NEET State Counselling 2020: MCC ने NEET काउंसलिंग का पहला राउंड बंद कर दिया है. अब राजस्थान, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ और तेलंगाना ने काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisement
NEET 2020 Counselling NEET 2020 Counselling

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST
  • MCC ने NEET काउंसलिंग का पहला राउंड किया बंद
  • अलग अलग राज्‍यों ने काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया

NEET State Counselling 2020: विभिन्न राज्यों द्वारा 85% राज्य कोटा के लिए NEET काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा की जा रही है. NEET काउंसलिंग 2020 में 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटें मेडिकल काउंसलिंग समिति द्वारा भरी जा रही हैं. MCC ने  NEET काउंसलिंग का पहला राउंड बंद कर दिया है. अब राजस्थान, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ और तेलंगाना ने काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अलग अलग राज्‍यों की काउंसलिंग शेड्यूल के लिए उम्‍मीदवारों को अपने स्‍टेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी चेक करनी होगी. स्‍टेट वाइस काउंसलिंग शेड्यूल चेक करने के लिए जानकारी यहां मौजूद है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

Tamil Nadu Medical Counselling 2020
तमिलनाडु मेडिकल काउंसलिंग 2020 के लिए NRI कोटा सीटों के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnmedicalonline.xyz पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Rajasthan State NEET Counselling
राजस्थान NEET 2020 काउंसलिंग शेड्यूल rajugmedical2020.com पर जारी किया गया है.

UP NEET 2020 Counselling
काउंसलिंग की तारीख और अन्य आधिकारिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी.

MP NEET Counselling 2020
चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश ने 1 नवंबर को राज्य कोटे की सीटों के लिए NEET 2020 काउंसलिंग शुरू की है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जा सकते हैं और पहले राउंड के लिए रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं.

Maharashtra NEET Counselling 2020
महाराष्ट्र NEET 2020 काउंसलिंग से संबंधित आधिकारिक जानकारी dmer.org पर उपलब्ध होगी. एडमिशन 06 नवंबर से शुरू हो रहे हैं.

Advertisement

Gujarat NEET 2020 Counselling
प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशनल कोर्सेज (ACPUGMEC) के लिए एडमिशन कमेटी ने medadmgujarat.org पर गुजरात NEET काउंसलिंग 2020 शुरू कर दी है.

Haryana NEET Counselling 2020
चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग (DMM), हरियाणा द्वारा आधिकारिक वेबसाइट dmerharyana.org पर काउंसलिंग के संबंध में सूचना उपलब्‍ध है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement