Mumbai University Admission 2021: मुंबई विश्वविद्यालय ने आज यानी 17 अगस्त को विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए स्नातक (यूजी) प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी की. उम्मीदवार वेबसाइट mu.ac.in के साथ-साथ संबंधित कॉलेजों की वेबसाइटों पर भी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. मेरिट लिस्ट आज सुबह 11 बजे जारी की गई.
सेंट जेवियर्स कॉलेज ने एचएससी आर्ट्स के लिए 98 प्रतिशत जारी की है. केपीबी हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए मेरिट सूची जारी की है. बीएमएस के लिए, वाणिज्य, विज्ञान और कला के लिए कट-ऑफ क्रमशः 93 प्रतिशत, 85.50 प्रतिशत और 83.67 प्रतिशत है.
BAF के लिए कट-ऑफ 91.50 फीसदी BFM के लिए 91.33 फीसदी है. बीकॉम (रेगुलर) के लिए कट-ऑफ 90.33 है. बीएससी-आईटी के लिए कट-ऑफ 85 फीसदी है.
Mumbai University Admission 2021: मेरिट लिस्ट कैसे देखें
स्टेप 1: सबसे पहले एमयू की आधिकारिक साइट mu.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होम पेज पर उपलब्ध मुंबई यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: पहली मेरिट सूची स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
जिन छात्रों ने 14 अगस्त तक प्रवेश पूर्व नामांकन फॉर्म के साथ प्रवेश पत्र जमा किए थे, वे प्रवेश प्रक्रिया में आगे बढ़ने के पात्र होंगे. दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन और फीस का ऑनलाइन भुगतान घोषणा पत्र या अंडरटेकिंग के साथ 18 अगस्त से शुरू होगा और 25 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक चलेगा.
दूसरी मेरिट लिस्ट 25 अगस्त 2021 को शाम 7 बजे जारी की जाएगी जिसके बाद 26 अगस्त से 30 अगस्त दोपहर 3 बजे तक ऑनलाइन वेरिफिकेशन और ऑनलाइन फीस भुगतान होगा. अंत में, तीसरी मेरिट सूची 30 अगस्त, 2021 को निकलेगी और ऑनलाइन दस्तावेज़ सत्यापन और शुल्क भुगतान 1 सितंबर से 4 सितंबर, 2021 तक उपलब्ध होगा.
2019 में मीठीबाई कॉलेज में बीए प्रोग्राम के लिए कट-ऑफ 95.24 फीसदी थी. पोद्दार कॉलेज, माटुंगा ने बीकॉम (ऑनर्स) कोर्स के लिए 94 फीसदी की मांग की थी. वहीं कला और विज्ञान कार्यक्रम के लिए, कट-ऑफ 86.31 प्रतिशत और 89.80 प्रतिशत थी.
aajtak.in