बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राज्य के सरकारी कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त, 2021 से शुरू हो चुकी है. जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट - rsk.mponline.gov.in पर पूरी डिटेल जानकर योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
विभाग ने कहा है कि बीएड प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी उम्मीदवारों को फोन नंबर और ई-मेल के जरिये भेजी जाएगी. इस प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से राज्य के सात सरकारी कॉलेजों और दो संस्थानों में बीएड में एडमिशन दिया जाएगा.
ये हैं कॉलेज और इंस्टीट्यूट की लिस्ट
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, छतरपुर
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, खंडवा
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रीवा
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, देवास
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ग्वालियर
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जबलपुर
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, उज्जैन
इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी इन एजुकेशन (IASE) जबलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी इन एजुकेशन (IASE) भोपाल
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी है:
बता दें कि इस साल से शिक्षा विभाग ने ये व्यवस्था की है कि अब निजी छात्र भी सरकारी संस्थानों के बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे. राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने आवेदन के लिए जारी प्रॉस्पेक्टस में बताया कि उम्मीदवारों को प्रवेश पोर्टल पर कक्षा 10वीं, 12वीं और स्नातक के परिणाम से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे. इसके बाद उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए एक सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल पते का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.
aajtak.in