दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, डिप्टी सीएम सिसोदिया ने द्वीट कर दी जानकारी

दिल्ली सरकार 29 नवंबर से राजधानी के सभी स्कूल फिर से खोलने जा रही है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है. सोमवार से खुलने जा रहे स्कूलों में हर कक्षा के छात्र -छात्राएं जा सकेंगे.

Advertisement
दिल्ली सरकार 29 नवंबर से स्कूल खोलने जा रही है. दिल्ली सरकार 29 नवंबर से स्कूल खोलने जा रही है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • सोमवार से दोबारा खुलेंगे दिल्ली के स्कूल
  • डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने किया ऐलान

दिल्ली सरकार 29 नवंबर से राजधानी के सभी स्कूल फिर से खोलने जा रही है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है. सोमवार से खुलने जा रहे स्कूलों में हर कक्षा के छात्र -छात्राएं जा सकेंगे.

दिल्ली सरकार के अनुसार, पिछले दिनों में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार सुधर रही है. फिलहाल प्रदूषण दीवाली से पहले वाली स्टेज में पहुंच गया है.  

Advertisement

इससे पहले राज्‍य में शैक्षणिक संस्‍थान बेहद खराब वायु गुणवत्‍ता (Very Poor AQI) के चलते अनिश्चित समय के लिए बंद कर दिए गए थे. इसके साथ ही सभी सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया था, जिसे अब खत्‍म करने का ऐलान किया गया है.  

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट में लगातार राजधानी के प्रदूषण को लेकर सुनवाई हो रही है. कोर्ट ने केजरीवाल सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी फटकार लगाई थी. इसके बाद, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर पर काबू पाने के लिए कई अहम कदम उठाए गए थे. स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया था. साथ ही निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई थी. इसके अलावा, दिल्ली के 11 कोयला आधारित बिजली संयत्रों में से सिर्फ पांच को ही चलाने की अनुमति दी गई थी.

Advertisement

  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement