IIM CAT 2021: आज है रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट, यहां करें अप्‍लाई

CAT Registration 2021: जो उम्मीदवार इंडियन मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट (IIM) में एडमिशन पाने के इच्‍छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर आज शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
CAT Registration 2021: CAT Registration 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST
  • परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जानी है
  • एप्लिकेशन आज शाम 5 बजे तक स्‍वीकार होंगे

IIM CAT Registration 2021: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2021) के लिए रजिस्‍ट्रेशन का आज आखिरी मौका है. CAT Registration 2021 पिछले माह 04 अगस्त को शुरू हुए थे. इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया पहले 15 सितंबर को बंद होनी थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 22 सितंबर तक कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इंडियन मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट (IIM) में एडमिशन पाने के इच्‍छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर आज शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

CAT Registration 2021: ऐसे करें अप्‍लाई
स्‍टेप 1: उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे न्‍यू रजिस्‍ट्रेशन के लिंक पर जाना होगा. 
स्‍टेप 3: अब अपनी ईमेल आईडी, फोन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने होंगे.
स्‍टेप 4: इसके बाद आपकी नई CAT id एक्टिव हो जाएगी.
स्‍टेप 5: अब अपनी जानकारी दर्ज कर फॉर्म भरना होगा.
स्‍टेप 6: मांगे गए डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करनें होंगे और फीस जमा करनी होगी.
स्‍टेप 7: भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव करनी होगी.

परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवारों को अपना रजिस्‍ट्रेशन करना जरूरी है. विभिन्न IIM में प्रवेश के लिए IIM अहमदाबाद द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर, 2021 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में किया जाएगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परीक्षा सभी COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तीन सेशन में आयोजित की जाएगी. एग्‍जाम एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर एग्‍जाम से पहले जारी कर दिए जाएंगे. 

Advertisement

अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement