GATE 2022: एग्‍जाम सिटी की च्‍वाइस में बदलाव का मौका, इस डेट तक करें एप्लिकेशन करेक्‍शन

GATE 2022 Application Correction: उम्‍मीदवारों को एप्लिकेशन करेक्‍शन का एक और मौका दिया गया है. जिसके तहत कैंडिडेट अपने जेंडर, कैटेगरी या पेपर में भी बदलाव कर सकते हैं. उम्मीदवार gate.iitkgp.ac.in पर विजिट कर एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. 

Advertisement
GATE 2022 Application Correction: GATE 2022 Application Correction:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • परीक्षा 05 से 13 फरवरी तक आयोजित की जाएगी
  • 15 नवंबर तक एप्लिकेशन में करेक्‍शन कर सकते हैं

GATE 2022 Application Correction: जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग GATE 2022 के लिए आवेदन किया है, वे अभी अपने एग्‍जाम सिटी की च्‍वाइस बदल सकते हैं. उम्‍मीदवारों को एप्लिकेशन करेक्‍शन का एक और मौका दिया गया है जिसके तहत कैंडिडेट अपने जेंडर, कैटेगरी या पेपर में भी बदलाव कर सकते हैं. सुधार करने की लास्‍ट डेट 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. उम्मीदवार gate.iitkgp.ac.in पर विजिट कर एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. 

Advertisement

इस बीच, तीन जिलों- सोनीपत, पानीपत और इडुक्की को परीक्षा केंद्रों के रूप में हटा दिया गया है. वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, "हमें यह बताते हुए खेद है कि परीक्षा शहरों सोनीपत, पानीपत और इडुक्की को रद्द कर दिया गया है. इन शहरों का चयन करने वाले उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे बिना अतिरिक्त शुल्क के शहर की पसंद को बदल दें."

इस साल, दो नए पेपर - जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग (GE) और नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग (NM) भी GATE 2022 में पेश किए जा रहे हैं. जियोलॉजी और जियोफिजिक्स (GG) पेपर के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए, अलग-अलग स्कोर और रैंकिंग होगी. 

GATE 2022 परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी, 2022 को प्रत्येक दिन दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. यह पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा. यह IIT में PHd और PG कोर्सेज़ में एडमिशन पाने के लिए एक राष्ट्रीय परीक्षा है. GATE पास करने वाले उम्मीदवार सरकारी छात्रवृत्ति या सहायता के साथ-साथ PSU नौकरियों के लिए भी पात्र होते हैं. इस वर्ष, IIT-खड़गपुर परीक्षा आयोजित करने वाला संस्थान है.

Advertisement

अभी लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement