CUET PG 2022 Latest Update: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) पीजी परीक्षा 01 सितंबर 2022 से शुरू होने वाली है. पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला लेने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड (CUET PG Admit Card 2022) का इंतजार है. सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सिटी स्लिप जारी करने वाली है. एनटीए जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर सीयूईटी पीजी सिटी स्लिप (CUET PG 2022 Exam city slip) जारी करेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो NTA परीक्षा से चार-पांच दिन पहले सिटी स्लिप जारी कर सकता है. इस वजह से उम्मीद है कि एनटीए आज किसी भी समय सिटी स्लिप जारी कर सकता है. उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. एंट्रेंस एग्जाम 01 से 11 सितंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस एग्जाम में लगभग साढ़े तीन लाख उम्मीदवार उपस्थित हो सकते हैं.
क्या है सीयूईटी पीजी सिटी स्लिप?
सीयूईटी पीजी सिटी स्लिप मुख्य तौर पर उन उम्मीदवारों के लिए जारी की जाती है, जो अपने शहर या जिस शहर में परीक्षा होने वाली है उससे दूर हैं. सिटी स्लिप में दी गई जानकारी के हिसाब से वे परीक्षा से पहले उस शहर पहुंच सकते हैं या जरूरी तैयारी कर सकते हैं. हालांकि एग्जाम डेट, रिपोर्टिंग टाइम, एग्जाम शुरू होने का समय आदि की जानकारी एडमिट कार्ड के माध्यम से ही दी जाएगी.
CUET PG Admit Card 2022 कब जारी होगा?
अगर एनटीए आज, 26 अगस्त 2022 को सीयूईटी पीजी की सिटी स्लिप जारी करता है तो दो दिन बाद यानी 28 अगस्त 2022 को एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना है. हालांकि एनटीए ने अभी तक एडमिट जारी करने की तारीख से संबंधित कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. अगर किसी उम्मीदवार को कोई परेशानी या सवाल पूछना है तो वे एनटीए हेल्प डेस्क 011-40759000 या cuet-pg@nta.ac.in पर ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं.
बता दें कि एनटीए ने हाल ही में सीयूईटी पीजी 2022 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को फिर से एप्लीकेशन करेक्शन का का मौका दिया था. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 24 अगस्त 2022 रात 11.50 पर बंद गई. इसके साथ ही एनटीए ने यह भी साफ किया था कि यह एप्लीकेशन डिटेल्स ठीक करने के लिए आखिरी मौका दिया जा रहा है, इसके बाद किसी भी उम्मीदवारों को करेक्शन आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
aajtak.in