CLAT 2022 New Date: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, CLAT 2022 एग्जाम की डेट्स में बदलाव कर दिया है. इसके लिए आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है. जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा अब 19 जून, 2022 को होगी. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर विजिट कर नोटिस चेक कर सकते हैं और अन्य जरूरी जानकारियां देख सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एग्जाम डेट को स्थगित करने के साथ-साथ CLAT 2022 रजिस्ट्रेशन की डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है. पहले यह परीक्षा 08 मई 2022 को होनी थी और रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 थी. इसे अब बढ़ाकर 09 मई 2022 कर दिया गया है. उम्मीदवार अब 09 मई तक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा स्थगित करने का कोई कारण स्पष्ट नहीं किया गया है. जारी नोटिस में केवल नई डेट्स की जानकारी दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 4000/- रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए एप्लिकेशन फीस 3500/- रुपये है. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in