CAT Registration 2022 @iimcat.ac.in: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 03 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू हो गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- iimcat.ac.in पर विजिट कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर को बंद हो जाएगी.
CAT 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन के दौरान, उम्मीदवारों द्वारा प्रदान किया गया मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर OTP के जरिए आवेदन कर सकेंगे. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कैट आवेदन शुल्क 2,300 रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 1,150 रुपये है.
CAT Registration 2022: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: अब अपना नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
स्टेप 6: भरे हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें.
CAT Registration 2022: ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स
कक्षा 10, 12 की मार्कशीट, स्नातक की डिग्री/ मास्टर डिग्री, डिप्लोमा, अन्य सर्टिफिकेट
कार्य अनुभव से संबंधित दस्तावेज
स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
आवेदन प्रक्रिया में बताए गए अन्य आवश्यक दस्तावेज
CAT 2022 परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर को दो-दो घंटे के तीन सेशंस में होगा. कैट 2022 के प्रश्न मात्रात्मक क्षमता, मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ, तथा डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल थिंकिंग से होंगे. कैट परीक्षा के एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- imcat.ac.in पर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें
किस कोर्स की करना चाहते हैं पढ़ाई, हमें बताएं
aajtak.in