नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद भी जहां एक तरफ बैंक और एटीएम के बाहर लगने वाली कतारें कम नहीं हो रही हैं. वहीं कई ऐसे भी छूटे हुए लोग हैं जो नए साल में नोट बदलवाने के लिए आरबीआई पहुंचे. उन्हें नोट जमा न करने देने पर वे गुस्से में दिखे और आरबीआई के खिलाफ नारेबाजी भी की. कई लोग तो रोते हुए भी देखे गए.