जल ही जीवन है, पानी अनमोल है, पानी के बगैर जिंदगी का वजूद नामुमकिन है. लेकिन सवाल है कि जो पानी हम पी रहे हैं वो कितना शुद्ध है. दिल्ली में चुनाव है और सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनका अगला लक्ष्य दिल्ली के हर नागरिक को शुद्ध पानी सुनिश्चित करना है. लेकिन उस दिल्ली में पानी की शुद्धता का क्या स्तर है. दिल्ली आजतक ने इसकी तफ्तीश की. विशेषज्ञों के साथ दिल्ली में पानी की शुद्धता का रियलिटी चेक किया. आईए देखें इस रियलिटी चेक का नतीजा क्या निकला.