आखिरकार साढ़े 7 साल बाद 2012 में हुए निर्भया (Nirbhaya) के साथ दरिंदगी का इंसाफ मिल गया. 20 मार्च 2020 शुक्रवार सुबह 5:30 बजे दोषी विनय, अक्षय, मुकेश और पवन गुप्ता को दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी दी गयी. निर्भया के माता-पिता 20 मार्च का दिन निर्भया दिवस के रूप में मनाने की बात कही. निर्भया की मां आशा देवी ने अपने बेटी की यादों को संजोग कर रखी हुई है. इस वीडियो में देखें कि कैसे निर्भया के माता-पिता ने उससे जुड़ी यादों को तरोताजा रखने के लिए अवार्ड्स से लेकर चाय की कप को संभल कर रखा है.
Four convicts of 2012 Nirbhaya gang-rape and murder case has been executed early morning on 20 March at 5:30 in Tihar jail of Delhi. In this video watch how parents of Nirbhaya, Asha Devi and Badrinath Singh have framed the memories of her daughter in their house.