निर्भया केस के दोषी पवन गुप्ता को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, क्यूरेटिव पिटीशन सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की. दोषी पवन गुप्ता ने दाखिल की दया याचिका, बाकी तीनों की दया याचिका हो चुकी है खारिज. पटियाला हाउस कोर्ट ने अक्षय और पवन की याचिका खारिज की, कल होने वाली फांसी पर रोक लगाने से किया इनकार. निर्भया केस से जुड़ी सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका पर 5 मार्च को है सुनवाई. सभी दोषियों को एक साथ फांसी दी जाएगी या अलग-अलग इस पर होना है फैसला. निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए पवन जल्लाद की तैयारी, चारों दोषियों के डमी को फंदे पर लटका कर किया अभ्यास. भारत में कोरोना के 5 मरीजों की पुष्टि, दिल्ली में भी कोरोना की दस्तक. इटली से आए एक शख्स के कोराना पीड़ित होने की पुष्टि, दुबई से आए तेलंगाना के एक मरीज में भी कोरोना वायरस की पुष्टि. तिरुपति में कोरोना के शक में अस्पताल में भर्ती हुआ ताइवान मूल का शख्स, 10 दिन पहले ही भारत आया था. दक्षिण कोरिया से विशाखापट्टनम लौटे एक और शख्स को कोरोना का शक, सख्त निगरानी में अस्पताल में किया गया भर्ती, जांच के लिए भेजे गए सैंपल. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दी जानकारी 12 देशों से आने वाले यात्रियों की जांच का दिया हवाला, 12 हजार से ज्यादा यात्रियों की हुई स्क्रीनिंग.