EVM मशीनों में कथित गड़बड़ी के मामले को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर उठाया है. इस बार उन्होंने चुनाव आयोग को लेकर भी तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में वो मशीनें इस्तेमाल की जाएंगी जो राजस्थान में इस्तेमाल की जा चुकी हैं और 2006 से पहले की हैं. इनके जरिये आसानी से गड़बड़ी की जा सकती है.